अंतरराष्ट्रीय समाचारखेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

दिल्ली को मजबूत पक्षों पर ध्यान देने की जरूरत: रबादा

दुबई,

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने कहा है कि टीम को मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले में जीत के लिए अपने मजबूत पक्षों पर फिर से ध्यान देने की जरूरत है और साथ ही कुछ अन्य चीजों पर भी काम करना होगा। दिल्ली को पिछले दो मुकाबलों हार का सामना करना पड़ा है। टीम को कोलकाता नाईट राइडर्स से 59 रन से और किंग्स इलेवन पंजाब से पांच विकेट से हार मिली है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने के उद्देश्य से उतरेगी।
तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत पक्षों पर ध्यान देने की  जरूरत - fast bowler rabada said delhi capitals need to focus on strong  sides - Sports Punjab Kesari
25 वर्षीय रबादा ने कहा, “आप यहां पर गुणवत्ता वाली क्रिकेट खेल रहे हैं। यह आसान क्रिकेट नहीं है। हमने शुरुआत बहुत अच्छी की जो सकारात्मक चीज है क्योंकि आप शुरुआत हमेशा अच्छा चाहते हैं। बीच में हम थोड़ा नीचे आये हैं लेकिन फिर से ऊपर जाने के लिए कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है।” 11 मैचों में 23 विकेट ले चुके रबादा ने कहा, “हम अब टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गये हैं। आप अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। कोई भी टीम किसी भी दिन जीत सकती है। यह सिर्फ दिखाता है कि आप कितना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने टूर्नामेंट में कई मैच जीते हैं। हमें वापसी के लिए फिर से अपने मजबूत पक्षों को हासिल करने की जरूरत है और मैं आश्वस्त हूं कि हम यह कर पाएंगे। इसके अलावा हमें कुछ चीजों में बदलाव करने की भी जरूरत है जिनकी वजह से हमें लगता है कि मैच हमारे हाथाें से निकल जाता है। ”
तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत पक्षों पर ध्यान देने की  जरूरत - fast bowler rabada said delhi capitals need to focus on strong  sides - Sports Punjab Kesari
रबादा ने टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव का सामना करने को लेकर कहा, “इस तथ्य को स्वीकार करने की जरूरत है कि आप बेहतर टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं और इस दौरान ये सब चीजें होती रहती हैं। क्रिकेट खेलने वाला हर कोई कभी हारता है तो कभी जीतता है इसलिए हमें अपने आप को लेकर ज्यादा सख्त नहीं होना चाहिए और बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “कोच रिकी पोंटिंग हमारे साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने मैच का आकलन किया है और मुझे विश्वास है कि टीम के सभी खिलाड़ी भी अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन का आकलन करने के लिए समय निकालेंगे।”

Leave a Reply