नाइजीरिया में पुलिस विरोधी रैलियों के कवरेज पर विदेशी मीडिया की निंदा
मॉस्को,
नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मद बुहारी ने पश्चिम अफ्रीकी देशों में पुलिस अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शनों के कवरेज को लेकर विदेशी मीडिया विशेषकर सीएनएन और बीबीसी की निंदा की है। श्री बुहारी ने ट्वीट कर कहा, “दंगों पर स्पेशल एंटी-रॉबरी स्क्वायड(सार्स) की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन को लेकर विदेशी मीडिया, खासकर सीएनएन और बीबीसी का कवरेज पूर्वाग्रह से प्रेरित रहा।
पुलिस स्टेशनों को जलाये जाने अथवा पुलिसकर्मियों को मारे जाने की घटनाओं का विवरण नहीं दिया गया। मुझे ऐसे कवरेज से कोफ्त है।” इससे पहले नाइजीरियाई अधिकारियों ने पिछले महीने लागोस शहर स्थित लेककी टोल प्लाजा पर प्रदर्शन के कवरेज को लेकर सीएनएन पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से दावा किया था कि सेना और पुलिस ने लोगों पर गोलीबारी की। वहीं सरकार का कहना है कि लोगों को निशाना नहीं बनाया बल्कि हवा में गोलियां चलायी गयी थी।