कोरोना काल में अल्प विकसित देशों में आर्थिक स्थिति सबसे दयनीय

जिनेवा, 

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने 40 से अधिक अल्प विकसित देशों(एलडीसी) में ऐसे हालात पैदा कर दिये हैं कि इस वर्ष यहां की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो जायेगी जो पिछले 30 सालों में कभी नहीं रही। संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) ने बुधवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

कोरोना से विश्वभर में 14.79 लाख लोगों की मौत
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2020 में ऐसे देशों में करीब 3.20 करोड़ लोगों को आय के स्तर में गिरावट तथा रोजगार के नुकसान और राजकोषीय घाटे के कारण अत्यधिक गरीबी की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एलडीसी में उत्पादक क्षमता और अर्थव्यवस्था में सुधार के प्रयासों के बाद ही यहां के हालात में सुधार हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.