टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मोदी और शाह ने आंतरिक स्थिति की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष बुधवार को देश की आंतरिक स्थिति की रूपरेखा पेश की गई। श्री मोदी और श्री शाह ने आज यहां वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्यों के पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 55वें वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में देश की आंतरिक स्थिति की रूपरेखा पेश की गई। प्रधानमंत्री ने पिछले सम्मेलनों के बिंदुओं के आधार पर किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने देश में आंतरिक स्थिति की भी समीक्षा की और इसमें सुधार लाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई पहल करने के लिए भी कहा।

Modi Sarkar 2 these are the duties and perform by the home minister of  India team modi amit shah - News Nation
इससे पहले श्री शाह ने अपने उद्घाटन भाषण में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित नीतिगत मुद्दों का उल्लेख किया और संकट तथा आपदा प्रबंधन में पुलिस की भूमिका की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा की आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने आपात स्थितियों और आपदाओं से निपटने के लिए पुलिस बलों की क्षमता निर्माण की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल होना बहुत जरूरी है। इस बार इस सम्मेलन का आयोजन गुप्तचर ब्यूरो ने वर्चुअल माध्यम से किया था।

Leave a Reply