ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,814 नए मामलों की पुष्टि

तेहरान, 

ईरान में सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के 31,814 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37,23,246 तक पहुंच गयी। ईरानी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश में इस महमारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 322 लोगों की मौत के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर अब तक 89,122 हो गया है।

ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,814 नए मामलों की पुष्टि
मंत्रालय के अनुसार इस महामारी को अब तक कुल 32,74,346 लोगों ने मात दे दी है जबकि 3566 गहन देखभाल इकाई में हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में आज तक कोरोना की पहली डोज पाने वालों की संख्या 81,41,852 हो गयी है जबकि 24,26,697 को दोनों डोज मिल चुकी है। देश में कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के प्रसार के बीच ईरानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने फिर से प्रतिबंध लगाए है क्योंकि पिछले कुछ सप्तहों में देश के अधिकांश हिस्सों में संक्रमण की संख्या खतरनाक रूप से बढ़ रही है। ईरान मं फरवरी 2020 को कोरोना को पहला मामला सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.