कोच के पॉजिटिव पाए जाने पर सारलोरलक्स ओपन से हटे लक्ष्य सेन

नयी दिल्ली,

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपने कोच डीके सेन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जर्मनी में इस सप्ताह से होने वाले सारलोरलक्स ओपन टूर्नामेंट से हट गए हैं।
लक्ष्य, उनके कोच और फिजियो टूर्नामेंट के लिए 25 अक्टूबर को सारबरकन पहुंच गए थे।

बैडमिंटन: लक्ष्य सेन सारलोरलक्स ओपन के फाइनल में - Lakshya Sen SaarlorLux  Open Badminton Tournament ke final me pahunche

लक्ष्य इस टूर्नामेंट के गत चैंपियन हैं। उन्हें कोविड टेस्ट के लिए फ्रैंकफर्ट जाने की सलाह दी गयी। उनकी रिपोर्ट 27 अक्टूबर को आयी जिसमें सेन और फिजियो की रिपोर्ट नेगेटिव आयी जबकि कोच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। सेन ने इसके बाद टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया ताकि टूर्नामेंट के आयोजन में कोई बाधा नहीं आये और अन्य खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने आयोजकों को सूचित कर दिया है। सेन और उनके कोच ने एक और कोविड टेस्ट के लिए आग्रह किया है ताकि उनकी भारत वापसी के लिए तारीख तय हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.