खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

बेंगलुरु ने मुंबई को दिया 165 रन का लक्ष्य

अबु धाबी, 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल की 74 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। बेंगलुरु एक समय एक विकेट पर 95 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन उसके बाद बेंगलुरु ने अपनी विकेट बराबर गंवाए और टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गयी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में मात्र 14 रन पर तीन विकेट लेकर बेंगलुरु पर ब्रेक लगा दिया। बेंगलुरु के लिए पडिकल ने 45 गेंदों पर 74 रन में 12 चौके और एक छक्का लगाया।

Bengaluru Gave Mumbai A Target Of 165 Runs - MI vs RCB, IPL 2020: देवदत्त  के फिफ्टी के दम पर बेंगलुरु ने मुंबई को दिया 165 रनों का लक्ष्य | Patrika  News
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने अच्छी शुरुआत की। देवदत्त पडिकल और आरोन फिंच की जगह टीम में शामिल किये गए जोश फिलिप ने पहले विकेट के लिए 75 ओवर में 71 रन की ठोस साझेदारी की। फिलिप को लेग स्पिनर राहुल चाहर की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कोक ने स्टंप किया। कप्तान विराट कोहली इस बार लम्बी पारी नहीं खेल पाए और जसप्रीत बुमराह ने उन्हें सौरभ तिवारी के हाथों कैच करा दिया। विराट का विकेट 95 के स्कोर पर गिरा। एबी डिविलियर्स ने 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 15 रन बनाये लेकिन मुंबई के कप्तान कीरोन पोलार्ड की गेंद पर राहुल चाहर को कैच थमा बैठे। डिविलियर्स का विकेट 16वें ओवर में 131 के स्कोर पर गिरा।

बेंगलुरु ने मुंबई को दिया 165 रन का लक्ष्य - Sabguru News
पडिकल एक छोर पर जमकर खेल रहे थे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। डिविलियर्स का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे शिवम दुबे ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके। बुमराह ने दुबे को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया। दुबे दो रन ही बना सके। दुबे का विकेट 134 के स्कोर पर गिरा।
बुमराह ने इसी ओवर में पडिकल को भी आउट कर दिया। पडिकल का आउट होना बेंगलुरु के लिए बड़ा झटका था। पडिकल ने 45 गेंदों पर 74 रन में 12 चौके और एक छक्का लगाया। पडिकल टीम के 134 के स्कोर पर आउट हुए। बेंगलुरु इस झटके से संभला भी नहीं था कि क्रिस मौरिस को ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बना लिया। मौरिस ने चार रन बनाये और उनका विकेट 138 के स्कोर पर गिरा। बेंगलुरु ने मात्र सात रन के अंतराल में चार विकेट गंवा दिए। वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 10 और गुरकीरत सिंह मान ने नाबाद 14 रन बनाकर बेंगलुरु को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। गुरकीरत ने आखिरी ओवर में बोल्ट पर लगातार दो चौके मारे। मुंबई की तरफ से बुमराह के तीन विकेट के अलावा बोल्ट, पोलार्ड और चाहर ने एक-एक विकेट लिया।

Leave a Reply