सिल्वर स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभायेगी श्रद्धा कपूर
मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सिल्वर स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभाती नजर आयेंगी। श्रीदेवी, रीना रॉय, रेखा और मनीषा कोईराला जैसी अभिनेत्रियां सिल्वर स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभा चुकी हैं। अब श्रद्धा कपूर भी पहली बार नागिन का किरदार निभाती नजर आयेंगी।
श्रद्धा ने ट्वीट कर कहा, “स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। मैं श्रीदेवी मैम की नगीना और निगाहें में देखकर बड़ी हुई हूं और हमेशा ऐसी भूमिका निभाना चाहती थी, जो भारतीय लोक परम्परा से जुड़ा रहा है। ” बताया जा रहा है कि इस फिल्म का टाइटल ‘नागिन’ होगा और यह तीन फिल्मों की सीरीज होगी। इस सीरीज को विशाल फुरिया डायरेक्टर करेंगे और निखिल द्विवेदी इसके प्रोड्यूसर हैं। इस तरह लंबे अरसे बाद सिल्वर स्क्रीन पर इच्छाधारी नागिन देखने को मिलेगी।