बिलावल भुट्टो कोरोना वायरस से संक्रमित
इस्लामाबाद,
पाकिस्तान में विपक्ष के नेता तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टाे गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। श्री बिलावल ने सोशल मीडिया पर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा,“मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं।
मुझे हल्के लक्षण है लेकिन फिर भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैें घर से ही अपना काम जारी रखूंगा तथा पीपीपी की स्थापना दिवस को वीडियो लिंक से संबोधित करूंगा। सभी लोग मास्क पहनें तथा बेहतरी की ओर ध्यान लगायें। इंशा अल्लाह।” इस बीच, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,306 नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,86,198 पर जा पहुंची। इसी अवधि के दौरान, 40 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गयी।