रूस नये साल से पहले बड़े पैमाने पर कोविड टीकाकरण शुरू करेगा
मॉस्को,
रूस नये साल से पहले ही कोरोना वायरस (काेविड-19) के खिलाफ व्यापक तौर पर टीकाकरण की शुरूआत करेगा और इस कार्य की चरणबद्ध शुरूआत की दी गई है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैं आपको सही तारीख तो नहीं बता सकता कि टीकाकरण कब से शुरू होगा लेकिन यह नये साल से पहले शुरू हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि टीकाकरण स्वैच्छिक होगा और इसे चरणबद्ध तरीके से लगाने केे लिए देश के भूगोल और विशिष्ट भंडारण आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जाएगा। श्री पेसकोव नेे कहा, “उनका लक्ष्य इसे देखते हुए बहुत छोटे चरण बनाना और सुनिश्चित करना है ताकि जो टीकाकरण के इच्छुक है यह उनकी पहुंच तक होना चाहिए।”