अंडर-19 एशिया कप 2021 तक के लिए स्थगित
ढाका,
इस साल नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में प्रस्तावित अंडर-19 एशिया कप को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
समझा जाता है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इस टूर्नामेंट को स्थगित करने से पहले बोर्ड सदस्यों से कोरोना वायरस को देखते हुए इस पर अपनी राय रखने के लिए कहा था। इस टूर्नामेंट का आयोजन अब 2021 में उपयुक्त समय में किया जाएगा।
बीसीबी के गेम डेवलपमेंट मैनेजर एईएम कवसार ने कहा, “इस साल नवंबर में यूएई में प्रस्तावित अंडर-19 एशिया कप को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एसीसी उपयुक्त समय में अगले साल इस टूर्नामेंट को आयोजित करेगा।” भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश, अफगानिस्तान और मेजबान यूएई सहित दो क्वालीफाइंग टीमों को इसमें हिस्सा लेना था। इससे पहले इस टूर्नामेंट को सितंबर में होना था जिसे कोरोना के कारण स्थगित किया था। उस वक्त एसीसी ने कहा था कि वह जून 2021 के विंडो में इस टूर्नामेंट को आयोजित करने में विचार कर रहा है।