टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

राम विलास की सीट पर सुशील मोदी रास उम्मीदवार

नयी दिल्ली, 

भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने बिहार में श्री राम विलास पासवान के निधन से रिक्त राज्य सभा की सीट पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने आज रात यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने श्री सुशील कुमार मोदी को राज्य सभा की रिक्त सीट के उप चुनाव में उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
भाजपा ने सुशील मोदी को राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया, राम विलास पासवान के  निधन से खाली हुई थी सीट | BJP chooses Sushil Kumar Modi for the Rajya Sabha  by election
हाल ही में संपन्न बिहार के विधान सभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग के विजयी होने के बाद नयी सरकार में भाजपा ने नेतृत्व बदलते हुए 15 साल से उप मुख्यमंत्री रहे श्री मोदी को नहीं भेज कर उन्हें केन्द्र में बुलाने का निर्णय लिया। माना जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आगामी विस्तार में श्री सुशील मोदी को जगह मिलेगी।

Leave a Reply