आराध्या के नाबाद शतक से टी एन मेमोरियल ग़ाज़ियाबाद जीता
नयी दिल्ली,
उत्तरप्रदेश अंडर-19 खिलाड़ी आराध्या यादव के नाबाद शतक (115 रन) और कीर्ति वर्धन के 29 की उम्दा पारी तथा पृथ्वी त्यागी (2/20) और अराफात खान (2/22) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टी एन मेमोरियल ग़ाज़ियाबाद ने दिल्ली की शक्तिशाली टीम एल बी शास्त्री को एकतरफा मुकाबले में पांच विकेट से पराजित कर सातवें एस एन दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जीत लिया।
इससे पहले द्रोणाचार्य संजय भारद्वाज और टूर्नामेंट के डायरेक्टर राजेश दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव राज यादव और विशाल चौधरी भी उपस्थित थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए एल बी शास्त्री की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 211 रन बनाये। कृष अग्रवाल ने 69 और आर्यन डबास ने 49 रन बनाये। टी एन मेमोरियल की तरफ से पृथ्वी, अराफात और तुस्यान ने दो-दो विकेट चटकाए। टी एन मेमोरियल की टीम ने लक्ष्य को सिर्फ पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। आराध्या यादव ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और शानदार 115 की नाबाद पारी खेली। एल बी शास्त्री की की तरफ से गौतम ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए। आराध्या यादव को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जी स्पोर्ट्स के ओनर गणेश शर्मा ने प्रदान किया।