उत्तर प्रदेशलखनऊ लाइव

बेटी दिवस पर लांच हुआ “बेटी है बुनियाद-सशक्त राष्ट्र की” अभियान बीस बेटियों को लिया गया गोद, सर्वांगीण विकास के लिए किया जाएगा प्रयास

लखनऊ,

बेटी दिवस के अवसर पर सृजन फाउंडेशन की ओर से “बेटी है बुनियाद-सशक्त राष्ट्र की” अभियान के तहत रविवार को 20 बेटियों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया गया। बालसभा के सहयोग से चलने वाले इस अभियान में जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर 3 के पार्क नंबर 10 में  सप्ताह में 6 दिन कक्षाएं होंगी। कार्यक्रम में 20 बच्चियों को गिफ्ट हैम्पर भी भेंट किये गए। उसमें एक जूट बैग, तीन रजिस्टर, पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, शार्पनर, इरेजर, टिफिन बॉक्स, स्केचपेन, वैक्स कलर और रुमाल आदि वस्तुओं को रखा गया था। इसके साथ ही पढ़ाने के लिए वाइट बोर्ड भी दिया गया।
सृजन फाउंडेशन सर्व समाज उत्थान - Home | Facebook
इस महाभियान के उद्घाटन सत्र में संगिनी क्लब की अध्यक्ष स्मिता श्रीवास्तव मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने बताया कि संस्कारित स्वस्थ शिक्षित नारी पूरे परिवार की धुरी होती है। उसके माध्यम से पूरे परिवार का बहुमुखी विकास संभव है। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ अमित सक्सेना ने बताया कि समाज की सबसे छोटी इकाई परिवार को संस्कारित करने के लिए सृजन फाउंडेशन ने खासतौर से बेटी दिवस पर 20 बेटियों के साथ यह अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत उन्हें सप्ताह के छह दिन शिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कहा जाता है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसलिए प्रतिदिन पौष्टिक नाश्ते में अंकुरित चने, फल, दलिया आदि खिलाया जाएगा।

Leave a Reply