अध्ययन सुमन ने बताया- कंगना रनौत के खिलाफ इंटरव्यू देने पर उस वक्त उन्होंने क्या झेला था
इंटरव्यू के दौरान अध्ययन ने कहा कि वह बीते 12 साल से कंगना के टच में नहीं है। अब दोनों एक ही चीज (सुशांत की मौत का सच जानने के लिए) के लिए लड़ रहे हैं तो वह कंगना का आदर करते हैं। उन्होंने याद किया कि उनके 2016 के इंटरव्यू पर लोगों उनकी ही बेइज्जती की थी। उन्होंने इंडिया टीवी को बताया, मुझे असफल, फ्रस्ट्रेटेड, निकम्मा और एक सुपरस्टार को बदनाम करने वाला बता दिया गया था।
उन्होंने कहा कि उनका और उनके परिवार का नैशनल टेलिविजन पर अपमान किया गया था। कंगना के बारे में अध्ययन ने कहा, मैं फिर से कह रहा हूं कि मेरा कंगना से कोई रिलेशनशिप नहीं है। हालांकि जीवन ने हमें उस मोड़ पर ला दिया है जहां हम एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बल्कि एक ही साइड खड़े हैं। मेरे पिता सुशांत सिंह राजपूते के लिए आवाज उठा रहे हैं ऐसा ही कंगना ने किया है।