टॉप-न्यूज़मनोरंजन

अध्ययन सुमन ने बताया- कंगना रनौत के खिलाफ इंटरव्यू देने पर उस वक्त उन्होंने क्या झेला था

Kangana Ranaut Birthday Adhyayan Suman Revealed About Black Magic Of - कंगना  पर लगा था काले जादू और मारपीट का आरोप, अध्ययन सुमन ने किया था चौंकाने वाला  खुलासा | Patrika News
इंटरव्यू के दौरान अध्ययन ने कहा कि वह बीते 12 साल से कंगना के टच में नहीं है। अब दोनों एक ही चीज (सुशांत की मौत का सच जानने के लिए) के लिए लड़ रहे हैं तो वह कंगना का आदर करते हैं। उन्होंने याद किया कि उनके 2016 के इंटरव्यू पर लोगों उनकी ही बेइज्जती की थी। उन्होंने इंडिया टीवी को बताया, मुझे असफल, फ्रस्ट्रेटेड, निकम्मा और एक सुपरस्टार को बदनाम करने वाला बता दिया गया था।

अध्ययन सुमन बोले- 'पार्टियों में एक्टर्स को ड्रग्स लेते हुए देखा है', कंगना  को लेकर कही ये बात - Adhyayan suman says that he witnessed many actors  doing drugs in parties and

उन्होंने कहा कि उनका और उनके परिवार का नैशनल टेलिविजन पर अपमान किया गया था। कंगना के बारे में अध्ययन ने कहा, मैं फिर से कह रहा हूं कि मेरा कंगना से कोई रिलेशनशिप नहीं है। हालांकि जीवन ने हमें उस मोड़ पर ला दिया है जहां हम एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बल्कि एक ही साइड खड़े हैं। मेरे पिता सुशांत सिंह राजपूते के लिए आवाज उठा रहे हैं ऐसा ही कंगना ने किया है।

Leave a Reply