टॉप-न्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीय

एनिमेटेड अवतार में धूम मचाएगा ‘सिबा’

मुंबई, 

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘सिंबा’ अब एनीमेशन में नजर आयेगी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह और सारा अली खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म ‘सिंबा’ अब एनीमेशन में बन कर तैयार है।

Animated अवतार में धूम मचाएगा 'सिबा' - Hindi News: हिन्दी न्यूज़, Latest  News in Hindi, Breaking Hindi News, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, ब्रेकिंग न्यूज़ |  Loksatya

फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने एनिमेटेड स्पिन-ऑफ शो ‘स्मैशिंग सिंबा’ के टीजर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। यह शो इस साल दीवाली पर एक किड्स चैनल पर रिलीज होगा। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “स्मैसिंग सिम्बा दहाड़ रहा है, माइंड इज ब्लोइंग! इस तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी बनने के इच्छुक किशोर के कारनामों में शामिल हों।”

Leave a Reply