अपराधटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

दोस्त ने कहा- चेक हो दिशा सालियान की उस पार्टी वाली सेल्फी, वो सूइसाइड करने वाली नहीं थी

Sushant Singh Rajput's Driver Reveals Sara Ali Khan And Late Actor Were Not  in Touch After Thailand Trip | India.com

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही दिशा सालियान केस का लिंक उनसे जोड़ा जा रहा है। दिशा की मौत 8 जून को हुई थी उसके बाद 14 जून को सुशांत की मौत की खबर आ गई थी। दिशा की मौत पर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही हैं। अब दिशा के एक दोस्त का कहना है कि दिशा में सूइसाइड करने जैसे कोई लक्षण नहीं थे।

Sushant singh Rajput's ex-manager Disha Salian did not dial 100 before her  death: Mumbai Police | Celebrities News – India TV

दिशा सालियान के दोस्त अमित तुली रिपब्लिक टीवी को बताया कि उनकी मई में दिशा से बात हुई थी। उस वक्त उन्हें दिशा में सूइसाइड करने जैसे कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने बताया कि दिशा एकदम ठीक थीं। अमित ने बताया कि दिशा एक पॉजिटिव और अच्छी लड़की थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त जो लोग साथ थे उनसे पूछताछ होनी चाहिए वे सच्चाई बता सकते हैं।अमित ने कहा कि दिशा के फोन की जांच होनी चाहिए क्योंकि मुंबई में ऐसी कोई पार्टी नहीं जहां सेल्फी न ली जाती हो। उन्होंने कहा कि दिशा के साथ पैसों से जुड़ी समस्या भी नहीं थी और उन्होंने भी कोई नोट नहीं छोड़ा है।

Leave a Reply