दोस्त ने कहा- चेक हो दिशा सालियान की उस पार्टी वाली सेल्फी, वो सूइसाइड करने वाली नहीं थी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही दिशा सालियान केस का लिंक उनसे जोड़ा जा रहा है। दिशा की मौत 8 जून को हुई थी उसके बाद 14 जून को सुशांत की मौत की खबर आ गई थी। दिशा की मौत पर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही हैं। अब दिशा के एक दोस्त का कहना है कि दिशा में सूइसाइड करने जैसे कोई लक्षण नहीं थे।
दिशा सालियान के दोस्त अमित तुली रिपब्लिक टीवी को बताया कि उनकी मई में दिशा से बात हुई थी। उस वक्त उन्हें दिशा में सूइसाइड करने जैसे कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने बताया कि दिशा एकदम ठीक थीं। अमित ने बताया कि दिशा एक पॉजिटिव और अच्छी लड़की थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त जो लोग साथ थे उनसे पूछताछ होनी चाहिए वे सच्चाई बता सकते हैं।अमित ने कहा कि दिशा के फोन की जांच होनी चाहिए क्योंकि मुंबई में ऐसी कोई पार्टी नहीं जहां सेल्फी न ली जाती हो। उन्होंने कहा कि दिशा के साथ पैसों से जुड़ी समस्या भी नहीं थी और उन्होंने भी कोई नोट नहीं छोड़ा है।