दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 66 नए मामले, दो की मौत

नयी दिल्ली,

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 66 नए मामले सामने ओए और संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी। दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 579 रह गयी। यहां पर पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 66 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,35,910 हो गयी तथा दो और मरीज की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 25,043 तक पहुंच गया। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। यहां सक्रिय मामलाें की संख्या अब 579 रह गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर 0.09 फीसदी रही और मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। दिल्ली में इस दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को 72 और मरीजों ने मात दी तथा इसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,10,288 हो गयी है।

Delhi coronavirus update: No death reported in delhi in last 24 hours due  to corona | दिल्ली को कोरोना से राहत, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं;  सामने आए 66
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 70,758 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 49,568 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 21,190 है। राजधानी में अभी तक कुल 96,57,900 डोज लग चुकी है। पिछले 24 घंटों की अवधि में राजधानी में 69,896 लोगों को काेरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 21,256 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 48,640 रही। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या 167 पर स्थिर है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अस्पतालों में 12,571 कोविड बेड उपलब्ध हैं, समर्पित कोविड देखभाल केंद्र में 3,871 और समर्पित कोविड स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में 177 बेड हैं। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 20 अप्रैल को एक दिन में इसके संक्रमण के सर्वाधिक 28,395 दर्ज किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.