विकास योजनाओं की सौगात देने मैनपुरी आयेंगे योगी
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रभाव वाले क्षेत्र मैनपुरी में तीन अरब 61 करोड़ से अधिक की 379 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। श्री योगी अपरान्ह एक बजकर 40 मिनट पर एके इंटर कॉलेज बरनाहल स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे जिसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पहुंचकर ऋण-वितरण, टैबलेट वितरण व विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। श्री योगी जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद लखनऊ वापस रवाना हो जायेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर आयुक्त आगरा मंडल आगरा रितु माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार ने कार्यक्रम स्थल एके इंटर कॉलेज बरनाहल पहुंच तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित कर टीम भावना के साथ वितरण, जनसभा कार्यक्रम को कुशलता के साथ संपन्न कराने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें।