रोहित की कप्तानी वाली टीम में वेंकटेश, रुतुराज, हर्षल और आवेश को जगह

नयी दिल्ली, 

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 17 नवंबर से शुरू हो रही घरेलू टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस 16 सदस्यीय टीम में आईपीएल 2021 के स्टार खिलाड़ियों रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल और आवेश खान को जगह मिली है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान, जबकि लोकेश राहुल को उप कप्तान चुना। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया है। वहीं टीम में रोहित और राहुल के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। टी-20 विश्व कप 2021 के दौरान चोट से जूझते दिखे हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिली है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज से विश्राम मांगा था और चयनकर्ताओं ने उनकी मांग मंजूर कर ली है। विराट के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, तथा आलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी विश्राम दिया गया है।


भारत की टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published.