सत्यजीत रे की जन्मशती पर होंगे विभिन्न समारोह

कोलकाता, 

‘पाथेर पांचाली’ ‘चारुलता’ और ‘देवी’ जैसी कालजयी फिल्मों के सृजनकर्ता एवं भारत रत्न सत्यजीत रे की जन्मशती के मौके पर विभिन्न समारोह आयोजित किये जा रहे हैं। दो मई 1921 में जन्मे सत्यजीत रे दुनिया के अब तक के सबसे बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक माने जाते हैं। इन समारोहों की श्रृंखला में राष्ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय (एनएमआईसी) की ओर से राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम, फिल्म प्रभाग, भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार और दूरदर्शन के समन्वय तथा पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय मुंबई में सोमवार से तीन दिवसीय सत्यजीत रे फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर यहां प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल राष्ट्रीय संग्रहालय में सत्यजीत रे गैलरी का अनावरण किया जायेगा।


महोत्सव में अनिक दत्ता निर्देशित फिल्म ‘अपराजितो’ का प्रीमियर शो किया जायेगा। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने भी रे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मास्टर फिल्म निर्माता सत्यजीत रे के योगदान का स्मरण किया। सिनेमा के प्रति अपने मानवतावादी दृष्टिकोण के लिए जाने जा रहे रे को 1992 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। रे को अपने करियर में बहुत से पुरस्कार प्रदान किये गये, जिनमें 36 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक गोल्डन लायन, एक गोल्डन बियर, दो सिल्वर बियर और एक अकादमी मानद पुरस्कार शामिल हैं। रे का 70 वर्ष की आयु में 23 अप्रैल 1992 को निधन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.