यूपी की स्वास्थ्य सेवायें बेपटरी: अखिलेश

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर नहीं आ रही हैं। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार मरीजों को दवा और इलाज मुहैया कराने में नाकारा साबित हुई है। भाजपा सरकार ने केन्द्र में नौ साल और प्रदेश में भी छह साल के शासन काल में जनता को महंगाई, भ्रष्टाचार और सिर्फ परेशानिया ही दी है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब अस्पतालों में मरीज भाजपा सरकार के ध्वस्त स्वास्थ्य सिस्टम की खामियों के शिकार न बनते हों। खुद राजधानी लखनऊ के अस्पतालों की हालत भी शोचनीय है। डाक्टरों की संवेदनहीनता से मरीज तड़प-तड़प कर जान दे रहे हैं।

उन्होने कहा कि ऐसा नहीं है कि शासन-प्रशासन के शीर्ष पर बैठे लोगों को हालात की जानकारी न हो लेकिन अपनी नामामियां छुपाने के लिए ज्यादातर जांच रिपोर्टें ही मंगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री मान लेते है। डाक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर, बिना वैध प्रमाण पत्र के चल रहे अस्पतालों पर, मरीजों की शिकायतों पर बमुश्किल कार्रवाई होती है। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं में अव्यवस्था इसलिए भी है कि सत्तादल भाजपा समाजवादी पार्टी की सरकार के अच्छे कामों को भी बिगाड़ने से बाज नहीं आ रहा है। सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 और प्रसूताओं को अस्पताल लाने और घर जाने के लिए 102 उत्तम एम्बूलेंस सेवा को भी भाजपा सरकार ने चौपट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.