यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम कल, करीब 47 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार होगा खत्म

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 2021-22 सत्र के लिये हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शनिवार, 18 जून को जारी किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव, दिव्य कांत शुक्ल ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कल परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही इस साल की परीक्षा में बैठे 47 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो जायेंगी। सचिव की ओर से जारी बयान के अनुसार हाईस्कूल का परीक्षाफल शनिवार को दोपहर दो बजे जारी किया जायेगा, जबकि इंटरमीडियेट का परीक्षा परिणाम शाम चार बजे जारी होगा। उन्होने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यूपीएमएसपी. ईडीयू.इन और यूपीरिजल्ट्स.एनआईसी.इन पर देख सकते हैं। शुक्ल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रयागराज स्थित मुख्यालय से परीक्षा परिणाम जारी होगा। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड परीक्षा में इस साल 04 लाख 16 हजार 940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


शुक्ल ने आधिकारिक आंकड़ाें के हवाले से बताया कि हाईस्कूल में इस साल कुल 27 लाख 81 हजार 654 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से 25 लाख 25 हजार 07 परीक्षार्थी उपस्थित और 02 लाख 56 हजार 647 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में कुल 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, इसमें से 22 लाख 50 हजार 742 परीक्षार्थी उपस्थित और 01 लाख 60 हजार 293 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 23 अप्रैल से 7 मई के बीच संपन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.