ट्रम्प को सत्ता से हटाने 25वें संशोधन का इस्तेमाल कर सकते हैं पेंस
वाशिंगटन,
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सत्ता से हटाने के लिए 25वें संशोधन के इस्तेमाल किये जाने से इंकार नहीं किया है।
सीएनएन से सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगर श्री ट्रम्प का व्यवहार और अधिक अनियमित हो जाता है तो 25वें संशोधन के तहत उन्हें पद से हटाया जा सकता है । अमेरिका में 25वें संशोधन के जरिए राष्ट्रपति को पद से हटाये जाने के लिए उपराष्ट्रपति और बहुमत वाले कैबिनेट को अधिकारप्राप्त है।