चक्का जाम के मद्देनजर बंद 10 मेट्रो स्टेशन के गेट खोले गए

नयी दिल्ली ,

तीन कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को किसान संगठनों के चक्का जाम के मद्देनजर बंद किए गए 10 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार देर शाम को दोबारा खोल दिए गए और सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गईं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन (डीएमआरसी) ने शनिवार को ट्वीटर पर कहा,“बंद किये गये विश्वविद्यालय, लाल किला, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय, जामा मस्जिद, खान मार्केट, नेहरू प्लेस और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारों को खोल दिया गया है। हालांकि, सभी बंद स्टेशनों पर इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध थी, हालांकि इन सभी स्टेशनों पर इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध रहेगी।”

चक्का जाम के मद्देनजर बंद 10 मेट्रो स्टेशन के गेट खोले गए के लिए इमेज नतीजे
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ही डीएमआरसी को कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखने के लिए तैयार रहने की सलाह दी थी। इससे पहले 26 जनवरी को दिल्ली में किसान रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद डीएमआरसी को येलो लाइन पर मेट्रो स्टेशनों को बंद करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.