आईपीएल के लिए तीन दिन का कठोर क्वारंटीन ज़रूरी
मुंबई,
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों के लिए तीन दिन का कठोर क्वारंटीन होगा, इसके बाद ही वे आईपीएल बबल में प्रवेश कर सकेंगे। क्वारंटीन के बाद खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट होगा। गुरुवार को आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल ने यह निर्णय लिया। तीन दिन के क्वारंटीन के दौरान खिलाड़ियों का रोज़ाना होटल रूम में ही कोविड टेस्ट होगा। क्वारंटीन के बाद भी खिलाड़ियों का अगले तीन दिन तक कोविड टेस्ट होता रहेगा।
हालांकि यह नियम उन खिलाड़ियों पर लागू नहीं होगा जो कि किसी बबल से आईपीएल बबल में प्रवेश करेंगे। इसमें भारत-श्रीलंका, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़-इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका-बांग्लादेश सीरीज़ के खिलाड़ी शामिल हैं। सभी 10 टीमें आईपीएल की तैयारियों के लिए अपना कैंप शुरू करने जा रही हैं। आईपीएल ने कहा कि अभ्यास कैंप के लिए भी क्वारंटीन के यही नियम लागू होंगे।