‘थैंक गॉड’ में पुलिस अधिकारी का किरदार निभायेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म ‘थैंक गॉड’ में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते नजर आयेंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नजर आने वाले हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह एक पुलिस अधिकारी के अवतार में नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘मिस्टर रोहित शेट्टी को हाय कहने के लिए बस अपने रास्ते पर हूं।’
गौरतलब है कि इंद्र कुमार की फिल्म ‘थैंक गॉड’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। सिद्धार्थ फिल्म ‘थैंक गॉड’ के अलावा फिल्म ‘शेरशाह’ में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा करगिल युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाएंगे जबकि कियारा आडवाणी उनकी मंगेतर के किरदार में दिखाई देंगी।