तेजपाल के खिलाफ ट्रायल समय सीमा 31 मार्च 2021 तक बढ़ी
नयी दिल्ली,
उच्चतम न्यायालय ने यौन उत्पीड़न मामले में तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ गोवा की अदालत में चल रहे ट्रायल की समय सीमा अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दी है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह ने मंगलवार को यह समय सीमा गोवा पुलिस की अर्जी पर बढ़ाई, जिसमें कहा गया था कि 2013 के इस मामले की सुनवाई इस वर्ष 31 दिसंबर तक पूरा नहीं हो पाएगा।
गौरतलब है कि यह मुकदमे की सुनवाई पूरी करने की तारीख पहले 31 दिसम्बर 2020 थी। उच्चतम न्यायालय ने 19 अगस्त 2019 को सहकर्मी से दुष्कर्म के मामले में तरुण तेजपाल की आरोपों को रद्द कर आरोपमुक्त करने की याचिका खारिज कर दी थी। उनके खिलाफ गोवा की निचली अदालत में सुनवाई फिर से शुरू कर दी गयी थी।