टाटा मेमोरियल सेंटर ने इंडोनेशिया के कैंसर रोगी सलाहकारों के दो बैच प्रशिक्षित किये

नयी दिल्ली।  टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) ने इंडोनेशिया के 30-30 छात्रों के दो सफल बैचों को एक समझौते के तहत प्रशिक्षित किया गया है। परमाणु ऊर्जा विभाग की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस साल सात अप्रैल को स्वास्थ्य दिवस पर भारत द्वारा इंडोनेशिया में कैंसर चिकित्सा में सुधार के लिए कैंसर रोगी नेविगेशन कार्यक्रम के भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौता ज्ञापन पर वहां की ओर से धर्मैस नेशनल कैंसर अस्पताल और पीटी रोश इंडोनेशिया के साथ हस्ताक्षर किए गए। प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को कैंसर रोगी नेविगेशन कार्यक्रम (सीपीएन) के तहत शत-प्रतिशत प्लेसमेंट दिया गया है। सीपीएन, टीएमसी के ‘केवट’ कार्यक्रम का अंतरराष्ट्रीय विस्तार है। वर्तमान में इंडोनेशिया के 37 छात्रों का तीसरा बैच प्रशिक्षण ले रहा है। टाटा मेमोरियल सेंटर ने ऑन्कोलॉजी के रोगी नेविगेशन में भारत का पहला मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू करके केवट-पैरामेडिकल देखभाल में एक नया वर्टिकल-‘केवट’ की स्थापना की है और जो प्रशिक्षित छात्रों को रोजगार की पेशकश कर रहा है। नेविगेटर एक प्रभावी नेटवर्क का निर्माण करते हैं जो रोगियों और देखभाल करने वालों को कैंसर देखभाल की निरंतरता के दौरान बाधा रहित सहायता प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.