उत्तर प्रदेशलखनऊ लाइव

08 अक्टूबर को पर्यटकों के बन्द रहेंगे इमामबाड़ा व भूलभुलैया

लखनऊ,

नगर मैजिस्ट्रेट, सचिव हुसैनाबाद एवं सम्बद्ध ट्रस्ट, लखनऊ सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि हुसैनाबाद एवं सम्बद्ध ट्रस्ट, लखनऊ के अन्र्तगत आने वाला बड़ा इमामबाड़ा स्थित भूलभुलैया, बावली, छोटा इमामबाड़ा का शाही हम्माम एवं पिक्चर गैलरी परिसर गत वर्षों की भाँति दिनांक 08 अक्टूबर 2020 अर्थात 20 सफर 1442 हिजरी को पर्यटकों के पर्यटन हेतु बन्द रहेंगे।

Leave a Reply