तनीषा मुखर्जी ने झलक दिखला जा में किया शानदार प्रदर्शन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने डांस शो झलक दिखला जा में शानदार प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया। तनीषा मुखर्जी अभी झलक दिखला जा में भाग ले रही हैं। इस मंच पर प्रभावशाली प्रदर्शन करने के लिए तनीषा पिछले कुछ समय से काफी अभ्यास कर रही थी। तनीषा ने झलक दिखला जा में शानदार प्रदर्शन किया। तनीषा ने ‘लैला मैं लैला’ पर डांस किया। इस प्रदर्शन के लिए खास रीमिक्स किए गए गीत में उन्होंने अपनी फिल्म ‘नील एन निक्की’ के तत्व को भी जोड़ा। तनीषा ने अपने डांस पार्टनर तरुण राज निहलानी के साथ शानदार प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर लोग इसकी चर्चा शुरू करने लगे।