तमीम का आक्रामक शतक, बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को किया 3-0 से क्लीन स्वीप

हरारे, 

कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (112) के आक्रामक शतक की बदौलत बंगलादेश ने बड़े स्कोर वाले तीसरे वनडे में मेजबान जिम्बाब्वे को मंगलवार को 12 गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले में 49.3 ओवर में 298 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन बंगलादेश ने 48 ओवर में ही पांच विकेट पर 302 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। तमीम ने 97 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन बनाये और इस मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

तमीम का आक्रामक शतक, बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को किया 3-0 से क्लीन स्वीप
मेजबान टीम के लिए रेजिस चकाब्वा ने 84, सिकंदर राजा ने 57 और रयान बर्ल ने 59 रन बनाये। बंगलादेश की तरफ से मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन-तीन और महमुदुल्लाह ने दो विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए तमीम ने आक्रामक शतक बनाकर अपनी टीम का काम आसान किया। नुरुल हसन ने नाबाद 45 और अफीफ हुसैन ने नाबाद 26 रन बनाकर बंगलादेश को दो ओवर शेष रहते जीत दिला दी। हसन ने छह चौके लगाए जबकि हुसैन ने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.