गुरु रंधावा और बोहेमिया ‘पंजाबियां दी धी’ गाने में मचायेंगे धूम
मुंबई,
पंजाबी पॉप आइकॉन गुरु रंधावा और बोहेमिया ‘पंजाबियां दी धी’ गाना में साथ नजर आयेंगे। गुरु रंधावा और बोहेमिया के चार्टबस्टर सॉन्ग पटोला ने लाखों दिलों को जीता था। अब एक बार फिर यह जोड़ी पंजाबियाँ दी धी इस गाने से वापसी कर रही है। इस गाने का म्यूज़िक वीडियो दुबई में शूट किया गया है। रूपम बल द्वारा निर्देशित और गुरु रंधावा द्वारा कम्पोज और लिखे गए इस गाने को प्रीत हुंदल ने प्रोड्यूस किया है।
बोहेमिया अभिनीत गुरु रंधावा की ‘पंजाबियां दी धी’ गाने को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ ने प्रोड्यूस किया है। यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 03 मार्च 2022 को रिलीज होगा।