काबुल में विदेश मंत्रालय के समक्ष आत्मघाती हमला

काबुल।  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के समक्ष बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर के बम विस्फोट में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभीतक हताहतों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक आत्मघाती हमलावर के विस्फोटक उपकरण से खुद को उड़ाने के बाद जबरदस्त विस्फोट हुआ। काबुल सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता खालिद जादरान ने ट्विटर पर कहा,“आज लगभग चार बजे विदेश मंत्रालय की सड़क पर एक विस्फोट हुआ, जिसमें दुर्भाग्य से कई लोग हताहत हुए। श्री जादरान ने कहा कि सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। एक एजेंसी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान की राजधानी में एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट किया, जिससे 20 से अधिक लोग मारे गए। रिपोर्ट में कहा गया कि एक आत्मघाती हमलावर ने बुधवार को राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास एक उपकरण में विस्फोट किया, जिससे 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल के पास चालक जमशेद करीमी ने कहा,“मुझे नहीं पता कि उनमें से कितने लोग मारे गए या घायल हुए।” उन्होंने कहा,“मैंने उस व्यक्ति (आत्मघाती हमलावर) को खुद को उड़ाते हुए देखा। देश में जबसे तालिबानी सरकार सत्ता में आई है तभी से इस प्रकार की घटनायें हो रही हैं जिनमें अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं और घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.