आईएईए यूक्रेन के परमाणु संयंत्रों में निगरानी मिशन भेजेगा

कीव।  अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों (एनपीपी) के लिए निगरानी मिशन भेजेगी। यूक्रेनफॉर्म समाचार एजेंसी ने एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए बुधवार को यह जानकारी दी। यूक्रेन के स्टेट न्यूक्लियर रेगुलेटरी इंस्पेक्टरेट के कार्यवाहक अध्यक्ष ओलेग कोरिकोव ने मंगलवार को बताया, “आगामी दिनों में इन मिशनों को सभी एनपीपी में तैनात किया जाएगा। श्री कोरिकोव ने कहा कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच परमाणु सुविधाओं और विकिरण सुरक्षा की स्थिति की निगरानी करना है। उन्होंने कहा कि आईएईए कर्मचारी परमाणु संयंत्रों पर यूक्रेन के खिलाफ मिसाइल हमलों के प्रभाव की जांच करेंगे। गौरतलब है कि वर्तमान में यूक्रेन में पाँच परमाणु ऊर्जा संयंत्र हैं और उनमें से चार कार्य कर रहे हैं। आईएईए ने अगस्त 2022 में अपना निगरानी मिशन दक्षिणी यूक्रेन में ज़ापोरिज्ज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में भेजा, जिस पर मार्च से रूसी सेना का नियंत्रण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.