अंतरराष्ट्रीय समाचारखेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

सिराज की घातक गेंदबाजी से बेंगलुरु ने कोलकाता को 84 पर रोका

अबु धाबी,

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (आठ रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाईट राइडर्स को बुधवार को आईपीएल मुकाबले में आठ विकेट पर 84 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया। यह इस सत्र में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। सिराज को इस मुकाबले में शाहबाज अहमद की जगह शामिल किया गया और इस आईपीएल में सिराज का यह चौथा मैच था। सिराज ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता को अपने पहले स्पैल में झकझोर दिया।
सिराज की घातक गेंदबाजी से बेंगलुरु ने कोलकाता को 84 पर रोका
सिराज ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर में लगातार गेंदों पर राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को आउट कर दिया। सिराज ने अपने दूसरे ओवर में टॉम बैंटन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सिराज ने अपने पहले दो ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट लेकर कोलकाता को ऐसा झकझोरा कि टीम अंत तक नहीं उबर सकी। त्रिपाठी एक रन बना सके, राणा का खाता नहीं खुला जबकि बैंटन ने 10 रन बनाये। नवदीप सैनी ने शुभमन गिल को पारी के तीसरे ओवर में आउट किया। गिल ने छह गेंदों में एक रन बनाया। कोलकाता ने छह ओवर के पॉवरप्ले में मात्र 17 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए।
IPL 2020: प्रैक्टिस करने पर पीटती थी मां, पिता चलाते थे ऑटो, अब शाहरुख खान  की टीम को रुलाया!
रही सही कसर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को पगबाधा कर पूरी कर दी। कार्तिक 14 गेंदों में चार रन बना सके और कोलकाता का पांचवां विकेट 32 के स्कोर पर गिर गया। पैट कमिंस छठे बल्लेबाज के रूप में 40 के स्कोर पर आउट हुए। कमिंस का विकेट भी चहल ने झटका। कप्तान इयोन मोर्गन ने संघर्ष करते हुए 34 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाये। मोर्गन का विकेट 57 के स्कोर पर गिरा। मोर्गन को वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया। कुलदीप यादव ने 12 और लॉकी फर्ग्युसन ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को 84 तक पहुंचाया। कुलदीप आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। बेंगलुरु के लिए सिराज के तीन विकेट के अलावा चहल ने 15 रन पर दो विकेट लिए जबकि सैनी और सुन्दर को एक एक विकेट मिला।

Leave a Reply