टॉप-न्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीय

माधुरी दीक्षित की ‘याराना’ के प्रदर्शन के 25 साल पूरे

मुंबई, 

बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की जोड़ी वाली फिल्म ‘याराना’ के प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गये हैं। डेविड धवन के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘याराना’ 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में माधुरी, ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आईं थीं। राज बब्बर ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था।

Bollywood Icon Madhuri Dixit to Make Netflix Debut - Variety
माधुरी ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ी कुछ यादें शेयर कीं। माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उनके अलावा दिवंगत ऋषि कपूर और दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान भी नजर आ रही हैं। ऋषि कपूर के साथ माधुरी की ये तस्वीर फिल्म सीन की है। वहीं, उनकी बाकी की दो तस्वीरें भी फिल्मी सीन की हैं। एक तस्वीर जिसमें माधुरी, सरोज खान के साथ डांस प्रैक्टिस करती हुईं नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, “ऋषि जी के साथ का काम करना और ‘मेरे पिया घर आया’ सॉन्ग के स्टेप्स सरोज जी से सीखना मेरे लिए एक सुखद यादगार,आज याराना के 25 साल पूरे हो गए हैं। उन दोनों को याद कर रही हूं। यह उनको और पूरी टीम को समर्पित है।”

Leave a Reply