रूस में कोरोना मामलों में वृद्धि,रिकवरी दर 76 फीसदी
माॅस्को ,
रूस में कोरोना वायरस मामलों में फिर से वृद्धि शुरू हो गयी है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 15,700 नये मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा 14.47 लाख के पार पहुंच गया है लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76 फीसदी के करीब पहुंच गयी है। कोरोना वायरस केंद्र ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 85 क्षेत्रों से सामने आये नये मामलों में से 4,076 में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाये गये। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,447,335 हो गयी है।
राजधानी माॅस्को से सबसे अधिक 4,389 नये मामले सामने आये। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग से 684 तथा माॅस्को क्षेत्र से 466 नये मामले सामने आये। इस दौरान 317 और कोरोना मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24,952 हो गयी है। इसी अवधि में 10,952 रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 10,96,560 हो गयी है यानी अब तक 75.76 फीसदी मरीज कोरोना से निजात पा चुके हैं। देश में अब तक पांच करोड़ 51 लाख से अधिक कोरोना जांच की जा चुकी है। फिलहाल 3,21,488 संदिग्ध मरीजों पर चिकित्सा निगरानी रखी जा रही है।