खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

शिखर और अय्यर के अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स के 161

दुबई, 

ओपनर शिखर धवन (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (53) के अर्धशतकों से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बना लिए। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ओपनर शिखर धवन और कप्तान अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़े। शिखर ने 33 गेंदों पर 57 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए जबकि अय्यर ने 43 गेंदों पर 53 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। दिल्ली ने खराब शुरुआत की और युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को पहली ही गेंद पर गंवा दिया। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पृथ्वी को बोल्ड किया। आर्चर ने अपने अगले ओवर में अजिंक्या रहाणे को भी पवेलियन भेज दिया। रहाणे दो रन ही बना सके और उनका विकेट 10 रन के स्कोर पर गिरा।

news News : शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की  तारीफ की, बोले- सही तरह से नेतृत्व करेंगे - shikhar dhawan backed his delhi  capitals team captain shreyas

शिखर और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। श्रेयस गोपाल ने शिखर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। शिखर का कैच कार्तिक त्यागी ने लपका। अय्यर ने मार्कस स्टॉयनिस ने चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़े। कार्तिक त्यागी ने अय्यर को आर्चर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। अय्यर का विकेट 132 के स्कोर पर गिरा।
आर्चर ने 19वें ओवर में स्टॉयनिस का शिकार किया। स्टॉयनिस ने 19 गेंदों पर 18 रन में एक चौका लगाया। उनका विकेट 153 के स्कोर पर गिरा। विकेटकीपर एलेक्स कैरी 13 गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाये। जयदेव उनादकट ने कैरी का विकेट लिया। अक्षर पटेल सात रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर उनादकट का शिकार बने।
राजस्थान की तरफ से आर्चर ने चार ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट झटके। उनादकट ने अंतिम ओवर में दो विकेट लिए। उनादकट ने 32 रन देकर दो विकेट, त्यागी ने 30 रन पर एक विकेट और गोपाल ने 31 रन पर एक विकेट लिया। दिल्ली ने इस मुकाबले के लिए एक बदलाव किया और हर्षल पटेल की जगह तुषार देशपांडे को टीम में जगह दी जबकि राजस्थान ने इस मैच के लिए टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया।

दोनों टीमें:

दिल्लीः पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्या रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कैगिसो रबादा, एनरिच नोर्त्जे
राजस्थानः बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।

Leave a Reply