हिजाब मामले को तूल देना दुखद : मायावती

लखनऊ, 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कर्नाटक में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने के मुद्दे काे देश के सामाजिक सौहार्द के लिये बेहद गंभीर बताते हुए कहा है कि इस मामले में जारी राजनीतिक नूराकुश्ती दुखद है। सुश्री मायावती ने शुक्रवार को कहा कि हिजाब मामले को तूल देकर इसकी आड़ में राजनीति हिंसा उचित नहीं है। उन्होंने इस मामले में शीर्ष अदालत द्वारा स्वत: संज्ञान लेने की जरूरत पर भी बल दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मुस्लिम महिलाओं द्वारा हिजाब पहनने का मामला अतिगंभीर व अतिसंवेदनशील है। इसकी आड़ में राजनीति व हिंसा अनुचित। कर्नाटक में इस मुद्दे को तूल देकर साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारा व सद्भावना को आघात पहुँचाया जा रहा है वह दुःखद। माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर इसका समय पर संज्ञान ले तो बेहतर।


उल्लेखनीय है कि मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने को व्यक्तिगत स्वतंत्रता का विषय बताते हुए इस मुद्दे पर जारी विमर्श की तीखी प्रतिक्रिया का असर देशव्यापी होता जा रहा है। एक वर्ग है जो शिक्षण संस्थाओं में ड्रेस कोड के नाम पर धार्मिक लिबास पहनने की छूट का विरोध कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.