रुट और लीच ने भारत को 145 पर समेटा

अहमदाबाद, 

इंग्लैंड के कप्तान और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर जो रुट (आठ रन पर पांच विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच (54 रन पर चार विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुये भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे डे-नाईट क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 145 रन पर समेट दिया।

india 1st innings report and highlights: India 1st innings report and  highlights; IND vs ENG Day Night Test day 2 at narendra modi stadium- 50 रन  बनाने में गिर गए भारत के
भारत को इस तरह पहली पारी में 33 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने कल के तीन विकेट पर 99 रन से आगे आज खेलना शुरू किया था और उसकी पहली पारी 145 रन पर समाप्त हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाये थे। रुट में अपने करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट लेकर भारत को ध्वस्त कर दिया। भारत ने अपने आखिरी आठ विकेट 47 रन जोड़कर गंवाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली कल टीम के 98 के स्कोर पर आउट हुये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.