खेल समाचारटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

पर्थ टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा

नयी दिल्ली।  भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को बताया है कि वह 22 नवंबर को पर्थ में होेने वाले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहें, वह छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे, तथा ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। रोहित की अनुपस्थिति में टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

रोहित ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और चयनकर्ताओं को पहला टेस्ट ना खेल पाने की संभावनाओं से अवगत करा दिया था लेकिन उन्होंने बच्चे के जन्म की तिथि के अनुसार अंतिम समय में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने का विकल्प भी खुला रखा था। शुक्रवार को रोहित की पत्नी ऋतिका ने पुत्र को जन्म दिया था। रोहित के साथ-साथ शुभमन गिल का भी पर्थ टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है। वह वाका में इंट्रा स्क्वाड मैच के दूसरे दिन गिल स्लिप में लो कैच लपकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। वाका में इस सप्ताह अभ्यास करने के बाद भारतीय टीम मंगलवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अभ्यास करेगी।