अक्टूबर में खुदरा महंगाई 7.61 प्रतिशत पर

नयी दिल्ली, 

खाद्य वस्तुओं की कीमतों में इजाफा होने के कारण इस वर्ष अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 7.61 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 7.27 प्रतिशत रहा था।
Inflation hit: retail inflation rose to 7.61% in October, highest in nine  months | महंगाई की मार: अक्टूबर में बढ़कर 7.61% पर पहुंची खुदरा महंगाई की  दर, नौ महीने में सबसे ज्यादा -
सरकार ने गुरूवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि आलाेच्य माह में मोटे अनाज की कीमतों में 3.39 प्रतिशत, मांस और मछली में 18.70 प्रतिशत, अंडा में 21.89 प्रतिशत , दूध में 5.20 प्रतिशत , तेल एवं वसा में 15.17 प्रतिशत , फल में 0.34 प्रतिशत, सब्जी में 22.51 प्रतिशत, दाल में 18.34 प्रतिशत, चीनी में 1.4 प्रतिशत और मसालों में 11.28 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.