खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

चेन्नई।  राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां एम ए चिदंबरम स्‍टेडियम में राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने क्वालिफायर-2 मुकाबले के लिए एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं हैदराबाद की टीम में जयदेव उनादकट और एडन मारक्रम की वापसी हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

राजस्‍थान रॉयल्‍स : टॉम कोहलर, यशस्‍वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर कप्‍तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्‍ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, न‍ितीश कुमार, हाइनरिक क्‍लासन (विकेटकीपर), अब्‍दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्‍वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन।