मोदी सोमवार को प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य अभियान का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को केन्द्र सरकार की नयी योजना प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजना (पीएम-डीएचएम) का उद्घाटन करेंगे। रविवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई। इस योजना के बाद हर भारतीय को एक यूनिक हैल्थ आईडी मिलेगी। इस आईडी से व्यक्ति के शरीर और स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी डिजिटल तौर पर मिल जाएगी। अभी यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा-नगर हवेली ,लक्षद्वीप और लद्दाख में चल रही है। इससे पहले यह योजना राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के नाम से चल रही थी। इसे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 15 अगस्त 2020 को शुरु किया था। सरकारी सूत्रों के मुताबिक हैल्थ आईडी कार्ड में 14 अंकों की यूनिक आईडी मिलेगी। इस आईडी में आपका पूरा हैल्थ रिकॉर्ड होगा और यह रिकॉर्ड सेन्ट्रल सर्वर से जुड़ा रहेगा। इसका मतलब है कि फिर देश में कहीं भी इलाज पर जाने के लिए इस कार्ड से डॉक्टर को आपके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इससे हर बार नये या फिर से टैस्ट कराने का पैसा और वक्त भी बचेगा।


एनडीएचएम में आपकी सहमति के बाद आपके डॉटा को इन्क्रिप्शन के साथ सेन्ट्रल नेटवर्क पर स्टोर रहेगा। यह डाटा भी डॉक्टर आपकी इजाजत के बिना नहीं देख सकता। इसके लिए पहले आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा और इस ओटीपी को डालने के बाद ही डॉक्टर उसे देख सकेगा, लेकिन डॉक्टर इसे संपादित या कॉपी नहीं कर सकता। इस योजना के शुरु होने के बाद आप मिशन की वेबसाइट पर जाकर खुद भी अपनी हैल्थ आईडी बना सकते हैं। इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों , प्राइमरी हैल्थ सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर पर भी कार्ड बनवाए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.