पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे से जीती सीरीज
रावलपिंडी,
इफ्तिखार अहमद की 40 रन पर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी और कप्तान बाबर आजम की नाबाद 77 रन की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में रविवार को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
जिम्बाब्वे की टीम सीन विलियम्स की 70 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के से सजी 75 रन की पारी के बावजूद 45.1 ओवर में 206 रन पर सिमट गयी। पाकिस्तान ने 35.2 ओवर में चार विकेट पर 208 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। बाबर आजम ने 74 गेंदों पर नाबाद 77 रन की मैच विजयी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। इफ्तिखार अहमद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।