भारतीय क्रिकेट टीमों को ओलम्पिक और राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने की सशर्त अनुमति
नयी दिल्ली,
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीमों की ओलम्पिक और राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने के लिए सशर्त अनुमति दे दी है। बीसीसीआई की शक्तिशाली सर्वोच्च परिषद ने शुक्रवार को अपनी बैठक में यह फैसला किया कि यदि बीसीसीआई की स्वायत्तता प्रभावित नहीं होती है तो वह अपनी पुरुष और महिला टीमों को 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलम्पिक खेलों में भाग लेने की अनुमति देगा। परिषद को यह भी बताया गया कि इस साल अक्टूबर-नवम्बर में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी टीम और उसकी मीडिया की वीजा की स्वीकृति के लिए बीसीसीआई को मंजूरी मिल गयी है । पाकिस्तानी प्रशंसकों को अनुमति देने के लिए गृह मंत्रालय अंतिम फैसला लेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख एहसान मनी ने यह मांग उठायी थी।
बीसीसीआई पारम्परिक रूप से अपनी कार्यशैली में भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए)के प्रभाव को लेकर चिंतित रहा है यदि वह अपनी टीमों को ओलम्पिक भेजने का फैसला करता है। हालांकि बोर्ड सदस्यों ने 2028 ओलम्पिक और अगले वर्ष बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भागीदारी के लिए भारतीय टीमों को भेजने के लिए अपनी मंजूरी दी है लेकिन उन्होंने साथ ही कुछ सदस्यों से बात करने का भी फैसला किया है जिनकी स्वायत्ततता क्रिकेट के एक ओलम्पिक खेल होने के बावजूद सुरक्षित रखी गयी है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने क्रिकबज से कहा,. “हम नहीं चाहते कि हमारे ऊपर आईओए का दबदबा चले। हम भूमिकाओं में स्पष्टता चाहेंगे । भारत का भाग लेना इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई की पहचान और स्वतंत्रता के साथ कोई समझौता नहीं हो । “