एनआईए ने अल-कायदा के नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली

केरल और बंगाल से अलकायदा के 9 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, NIA बोली- यहूदियों के  त्योहार के वक्त हमले की थी योजना | nation - News in Hindi - हिंदी न्यूज़ ...
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में एक साथ छापे मारकर अल-कायदा के नौ आतंकवादियों को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया। इन आतंकवादियों की राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई इलाकों में हमला करने की योजना थी। एजेंसी ने बताया कि तीन आतंकवादियों को केरल के एर्नाकुलम से और छह को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के लिए हिरासत में लिये जाने के लिए आतंकवादियों को केरल और पश्चिम बंगाल की अदालतों में आज पेश किया जायेगा।

NIA carried out searches at three places in Kerala and three suspects  arrested
एजेंसी ने कहा,”प्रारंभिक जांच के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित अल-कायदा के आतंकवादियों ने इन्हें राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई इलाकों में बड़े हमले करने के लिए तैयार किया था। उनके पास से बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण, जिहादी साहित्य एवं दस्तावेज ,तेज हथियार,देश बम और रक्षा जैकेट बरामद किये गये हैं। एजेंसी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आतंकवादी अल-कायदा के निर्देशों को पालन करने के लिए काफी सक्रिय थे। इसके लिए वे फंड जुटाने का काम कर रहे थे और हथियार एवं विस्फोटक खरीदने के लिए कई समूह के आतंकवादियों की दिल्ली जाने की योजना थी। इनकी गिरफ्तारी से देश के कई इलाकों में आतंकवादी हमले की साजिश विफल हुई है।

NIA Arrests 9 Al-Qaeda Terrorists in West Bengal And Kerala | NIA ने  गिरफ्तार किए अल कायदा के 9 आतंकवादी, ऑनलाइन लेते थे अपराध की ट्रेनिंग | The  Toss News
एनआईए के बताया ,”शुरुआती जांच के मुताबिक, इन लोगों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अल-कायदा द्वारा आतंकवादी बनाया गया था। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था। इस उद्देश्य के लिए मॉड्यूल सक्रिय रूप से धन जुटाने में लगा था और हथियार तथा गोलाबारूद खरीदने के लिए गैंग के कुछ सदस्य दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे।ÓÓ
गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के नाम एर्नाकुलम के मुर्शीद हसन, याकूल बिस्वास, मोर्शफ हुसैन और मुर्शिदाबाद के नजमुस साकिब, अबू सूफियान, मैनुल मंडल, लियू यीन अहमद, अल मामून कमाल और अतितुर रहमान हैं। एनआईए को पश्चिम बंगाल और केरल समेत देश के विभिन्न हिस्सों में अल-कायदा के अंतरराज्यीय मॉड्यूल के बारे में पता चला था। आतंकवादी निर्दोष लोगों की जान लेने के उद्देश्य से देश के महत्वपूर्ण स्थानों पर आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.