टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

अनिल शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ में नाना पाटेकर ने गाया गाना

मुंबई।  बॉलीवुड फिल्मकार अनिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘वनवास’ में नाना पाटेकर ने गाना गाया है। फिल्म ‘वनवास’ का ट्रेलर हाल ही एक इवेंट में लॉन्च किया गया है। ‘वनवास’ के ट्रेलर लॉन्च पर नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की मौजूदगी ने इवेंट को खास बना दिया। इवेंट में यह भी खुलासा हुआ कि नाना पाटेकर ने फिल्म के लिए एक गाना गाया है। ‘वनवास’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूरी टीम एक साथ नजर आई। इवेंट की सबसे खास बात ये रही कि नाना पाटेकर ने मंच पर गायक शान के साथ गाना गाया। परफॉर्मेंस के दौरान शान ने बताया कि नाना पाटेकर ने फिल्म के लिए एक गाना भी गाया है। फिल्म ‘वनवास’ को अनिल शर्मा ने निर्देशित , निर्मित और लिखा है। ‘वनवास’ 20 दिसंबर को ज़ी स्टूडियोज द्वारा दुनिया भर में रिलीज हो रही है।