प्रमोद तिवारी ने ईश्वर चन्द्र शुक्ला के निधन पर दु:ख व्यक्त किया
लखनऊ,
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउट रीच कमेटी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा है कि जनपद सिद्धार्थनगर के नौगढ़ के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस संगठन में विभिन्न पदों पर रहे मेरे छोटे भाई ईश्वर चन्द्र शुक्ला के निधन से मैं बहुत आहत और बहुत दु:खी हूं। मेरे लिये उनका असमय जाना एक परिवार के सदस्य को खो देने जैसा है। मैं दु:ख की इस घड़ी में उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि देता हूं, और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को इस अपूर्णनीय क्षति एवं असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
उनके असामयिक और हृदय को झकझोर देने वाले निधन के समाचार से मैं नि:शब्द हूं। मेरे पास शब्द नहीं है कि मै अपनी पीड़ा और अपनें दु:ख को व्यक्त कर सकूं। उनके जाने से पूर्वान्चल की राजनीति में किसान, मजदूर और विकास का पुरोधा चला गया है। कांग्रेस विधान मण्डल दल, उत्तर प्रदेश की नेता आराधना मिश्रा मोना ने ईश्वर चन्द्र शुक्ला के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुये कहा है कि श्री शुक्ला के निधन से मैने अपना बड़ा भाई खो दिया है। उनके असमय चले जाने से गरीबो, किसानों, मजदूरों एवं मजलूमों का मसीहा सदा- सर्वदा के लिये चला गया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं होगी। ईश्वर उनके परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति दे तथा उनकी आत्मा को चिरशांति प्रदान करे।